
नाईजीरिया मूल के खिलाड़ी लूसियानो चुने गए मैन ऑफ द मैच
जशपुरनगर। 8 फरवरी से शहर के रणजीता स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का तीसरा मैच सोमवार को लुका एफसी केरला और कालीघाट फुटबॉल क्लब कोलकाता के बीच खेला गया। आज के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार राय ने दोनो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और मैच आरंभ कराया।
सोमवार को लुका एफसी केरला और कालीघाट फुटबॉल क्लब कोलकाता के बीच खेले गए इस मैच में, शुरू से ही केरल की टीम ने छोटे-छोटे ग्राउंड पास से आकर्षक और उमदार फुटबॉल खेली और शुरू से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। मैच शुरू होने के 15 मिनट के अंदर ही केरल के फारवर्ड जर्सी नंबर 44 जावेद ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहले हाफ तक केरल की टीम कालीघाट फुटबॉल क्लब कोलकाता से 1-0 से बढ़त बनाए रखी। इस दौरान बराबरी की गोल के लिए कोलकाता पश्चिम बंगाल की टीम के खिलाडिय़ों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया पर केरल की रक्षा पंक्ति को भेदने में कोलकाता के खिलाड़ी नाकाम रहे।
दूसरे हाफ में लुका एफसी केरल की टीम ने और आक्रामण फुटबॉल का प्रदर्शन किया और मैच खत्म होते तक जर्सी न. 24, जर्सी न. 95 लूसीयानो और जर्सी न. 44 जावेद ने एक-एक गोल कर केरल की टीम को कोलकाता पर 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी। नाईजीरिया मूल के खिलाड़ी लूसीयानो को मैच का मैन आफ द मैच चुना गया। आज के मैच कमिश्नर थे विश्वजीत भट्टाचार्य, जबकि मुख्य रैफरी की भूमिका में दया यादव अंबिकापुर और सहायक रैफरी के रूप में और लालकेश्वर राजवाड़े सूरजपुर तथा मुकेश भगत जशपुर ने अपनी भूमिका निभाई।
मंगलवार 11 फरवरी को जशपुर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर विश्राम का दिन होगा और कोई मैच नहीं खेला जाएगा। प्रतियोगिता का अगला मैच बुधवार 12 फरवरी को सोमवार के मैच की विजेता टीम लुका एफसी केरल और सी लैंड केरला के बीच खेला जाएगा।