
जशपुरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम अब लोगो के सामने आने शुरू हो गए है। परिणाम आते ही लोग जीत के जश्न में डूब गए है और जीते हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है। दूसरे चरण के परिणाम में बीजेपी को 4-1से बढ़तश्रीमती शांति भगत ने क्षेत्र क्रमांक 04 मनोरा से डीडीसी चुनाव में दर्ज की शानदार जीत हासिल की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही रायमुनी भगत के विधायक बन जाने के बाद जिला पंचयात अध्यक्ष का कमान शांति भगत को मिला था। शांति भगत जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र क्रमांक 04 मनोरा से डीडीसी चुनाव के मैदान में खड़ी हुई थी। शांति भगत ने अपने लोकप्रियता और क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतते हुए मनोरा से डीडीसी पद पर एक बार फिर काबिज होने में सफलता प्राप्त कर ली है। शांति के जीतने पर उनके समर्थकों और पार्टी में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वही क्षेत्र के लोगो के साथ ही उनके परिचित उन्हें बधाई दे रहे है।जिपं की दूसरे चरण के परिणाम में बीजेपी को 4-1से बढ़तजिला पंचायत सदस्य के 14 सीटों में दूसरे चरण के पांच सीटों पर परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं। हालांकि निर्वाचन की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मतदान दलों और विखं पर हुई गणना के आधार पर जो परिणाम आए हैं, उसके आधार पर पांच सीटों में से चार पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल किया है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। क्षेत्र क्रमांक 4 से बीजेपी की शांति भगत , क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस समर्थित श्वेता भगत और क्षेत्र क्रमांक 6 दुलदुला से बीजेपी समर्थित सौर्य प्रताप जूदेव ने चुनाव जीता है।वही क्षेत्र क्रमांक 7 से बीजेपी समर्थित मालिता बाई और 8से बीजेपी समर्थित अनिता सिंह ने जीत हासिल किया।