जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बारामूला के सोपोर में लश्कर-ए-तयैबा के ओवरग्राउंड वर्कर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के मुताबिक, सोपोर पुलिस स्टेशन के ज्युरिस्डिक्शन में आने वाले गोसियागाद चौक चिंकापोरा पर सेना और CRPF ने मिलकर चेकपॉइंट लगाया था। यहां पर दांगेरपोरा से चिंकीपोरा की तरफ आते हुए दो लोगों का संदिग्ध मूवमेंट देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने उनके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान बांदीपोरा के शाकिर अकबर गोरजी और बारामूला के मोहसिन वानी के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच पर सामने आया है कि दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे-तयैबा के ओवर ग्राउंड वर्कर हैं और लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों पर हमला करने की फिराक में थे।