JASHPUR-: नई शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से जशपुर डाइट को कक्षा 1 से 5 तक की कुडूक भाषा एवं सादरी भाषा की पुस्तक लिखने की ज़िम्मेदारी दी गई है जो की बहुभाषा शिक्षा के अनतर्गत आता है।दिनांक 29 एवं 30 अगस्त तक दूसरी कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमे ज़िलें के 25 शिक्षक व्याख्याता एवं सेवा निवर्तित शिक्षक अपनी सहभागिता दे रहे हैँ जिसमे कुडूक भाषा एवं सादरी की प्रारंभिक जानकारी के साथ कहानियों का लेखन कार्य किया जा रहा है।
वहीं शुक्रवार 30 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने इस कार्यशाला का अवलोकन किया आपके साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी उपस्थित रहे बहु भाषा की प्रभारी सरोज संगीता भोई मैडम उपस्थिति रही एवं सादरी भाषा के प्रभारी आर बी चौहान उपस्थित रहे श्रीमती भोई मैडम एवं आर बी चौहान ने अपनी कुडूक एवं सादरी भाषा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर जी को अवगत कराया एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विशेष रूप से आप सभी जशपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं और लगातार नाम आगे बढ़ाते रहेंगे एवं आपकी बनाई हुई पुस्तिका निश्चित रूप से कुरुख एवं सादरी भाषा के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री सिद्दीकी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें बहुत ही अच्छी तरीके से काम करने की सलाह दी एवं कहा की आपका कार्य अद्वितीय है।