नमस्कार.. जशपुर दर्शन पोर्टल में आपका स्वागत है . WELCOME TO JASHPUR DARSHAN NEWS PORTAL (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) खबर भेजने के लिए संपर्क करे - +91 7748006666
spot_img
spot_imgspot_img

HomeUncategorizedमनोरा में नौ दिनों के बाद धूम धाम से विसर्जन किया गया...

मनोरा में नौ दिनों के बाद धूम धाम से विसर्जन किया गया नव दुर्गा की प्रतिमा।

मनोरा:- नौ दिनों तक देवी आराधना के बाद शनिवार को शाम 5 बजे प्रतिमाओं का विसर्जन यात्रा शुरू हुआ। नव दूर्गा पूजा समिति मनोरा के अध्यक्ष श्री विनोद भगत समिति के समस्त सदस्यों युवाओं द्वारा ढोल नगाड़ों डीजे साउंड में नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए रावण दहन स्थल पर पहुंचे। रावण दहन के बाद विसर्जन में मां को विदाई देते समय लोग भावुक नजर आए। देवी के जयकारे के बीच प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।

शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक मां दुर्गा की मूर्ति को दुर्गा पंडाल में रखकर भक्तों ने सुबह-शाम विधिवत आचार्यों के द्वारा पूजा पाठ और आरती की जाती रही। विसर्जन के दिन शनिवार को ट्रैक्टर वाहनों पर माता रानी की प्रतिमाएं लादकर श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान पहुंचे। रावण दहन के बाद मां दुर्गा की मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ नम आंखों से माता के विसर्जन यात्रों को देखने ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी । भक्तों ने गमगीन होकर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया। पूजा समिति के लोग विसर्जन के दौरान भावुक हो उठे और अगले साल फिर से आने के आग्रह के साथ मां को विदा किया.भक्तगण मां की पूजा और आरती के बाद प्रतिमा को विसर्जित किये, विसर्जन से पहले पूजा पंडाल व समितियों की ओर से विसर्जन जुलूस निकालकर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान पूरा इलाका माता दुर्गा की भक्ति भाव में डूबा रहा और मां दुर्गा के जयकारे लगते रहे. विसर्जन स्थल पर भी आरती और हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया.विसर्जन यात्रा में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

रावण दहन के साथ हुई गजब की आतिश बाजी

हायर सेकेण्डरी स्कूल मनोरा के खेल मैदान में शनिवार को अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व विजयादशमी पर शाम को दशहरा महोत्सव मनाया गया, दशहरा महोत्सव समिति व ग्रामीणों के सौजन्य से दशहरे पर शाम को साढ़े 5 बजे से आसमान में भव्य आतिशबाजी किया गया,6बजे जय श्री राम के उदघोष के साथ रावण,पुतले दहन समिति के समस्त सदस्यों एवं पंडित जी की उपस्थिति में किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
न्यूज़ वेबसाइट बनाने क लिए सम्पर्क करे
8383900865 / 6392321095

Most Popular

Recent Comments