
कुनकुरी/नारायणपुर।। सत्र 2025-26 कक्षा छठवीं के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हिन्दल इंग्लिश मीडियम स्कूल एण्ड कोचिंग बिलासपुर कुनकुरी से 15 बच्चे चयनित हुए हैं, जो लगातार बड़ी उपलब्धि हासिल कर जशपुर जिला में हर्ष का विषय है। इस संस्था से चयनित बच्चों में अरनव साहू, अकशत यादव, पूर्वी यादव, अरनव गुप्ता, शौर्य गुप्ता, यशराज गुप्ता, विवान भगत, विनीत भगत, गुंजन सिंह, अलफिश सलेहा, अकशत सिंह, आयुष सिंह, आराध्या गिरी, जॉन्सी एक्का,टेकचंद साय शामिल हैं। नवोदय के लिए चयनित इन सभी बच्चों, अभिभावकों तथा अंचल के लोगों में बेशुमार खुशियों की लहर छाई हुई है।

संस्था के संचालक तनवीर आलम खान, प्रधान पाठक सानिया सम्मी एवं उनके स्टॉफ के द्वारा कामयाबी हासिल करने वाले सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई, वहीं अभिभावकों एवं इस अंचल के लोगों द्वारा प्राप्त इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय संस्था के संचालक सहित उनकी पूरी टीम को देते हुए कहा गया कि, यह अध्यापन का यूनीक तरीका और बच्चों के प्रति समर्पण का परिणाम है तथा यह संस्था बच्चों के भविष्य को गढ़ने में अनवरत वरदान साबित हो रहा है। साथ ही अभिभावकों एवं अंचल के लोगों द्वारा हिन्दल संस्था के संचालक एवं उनकी पूरी टीम को खुशियों का इजहार करते हुए लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
