
जशपुरनगर।। गुरुवार शाम पांच बजे शहर और आसपास के क्षेत्र मे मौसम ने अचानक करवट बदला जिससे तेज आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। दोपहर तक जहां तेज धूप और गर्मी ने लोगो को हालकान कर रखा था वहीं शाम होते होते अचानक मौसम मे परिवर्तन हुआ, तेज हवाएं चलने लगी, और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे, बहरहाल बेमौसम बरसात से तापमान मे गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

ज्ञात हो कि बंगाल की खाड़ी मे एक सिस्टम बना हुआ है यह सिस्टम उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में इसका प्रभाव कम होता जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ पर इसका असर बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों मे गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जतायी जा रही है। बड़ी बात यह है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जहाँ फसलों को नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है।