jashpur-: जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के विभिन्न जगहों के नवनिर्मित मकानों से सेंटरिंग प्लेट, सरिया, बाइक की चोरी करने वाले चार आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चोरी की हुई ओमनी कार, दो बाइक, सेटरिंग प्लेट को जब्त किया है ।
दरअसल पत्थलगांव क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल व समानों की चोरी के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग व गश्त चेकिंग की गई. तब पुलिस को एक ओमनी वैन कार में सेटरिंग प्लेट का परिवहन करने के शक होने पर चालक को गिरफ्तार कर उसे जब्त कर आरोपी चालक से पूछताछ किया । आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए ओमनी वैन में चोरी की बात स्वीकार की। संदेही आरोपी भरत दास पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है । होंडा शाइन मोटरसाइकिल जो चोर द्वारा मारुति वैन में चोरी करना बताया गया एवं मारुति वैन से चोरी कर हौंडा शाइन मोटरसाइकिल को खिरोधर यादव के घर पर रखा गया है जहां से पुलिस ने जप्त किया , वही बाइक को भी 4 लोगों द्वारा चोरी किया गया था जिस में भी ओमनी वैन में भरकर मोटरसाइकिल ले गए थे ।सभी मामलों में पुलिस द्वारा माल जप्त किए गए जिसमें चार आरोपी भरत दास , पुरुषोत्तम यादव उर्फ पिंटू, इग्नेश एक्का, खीरो धर यादव को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजा गया ,पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है ।
पत्थलगाँव पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार
RELATED ARTICLES