
जशपुर-: सन्ना मैदान में आकाशीय बिजली की घटना बाद नाराज ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक जगह पर तड़ित चालक की मांग को लेकर बंदी का एलान कर दिया था वहीं मामला को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी को क्षेत्र का भ्रमण कर सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों , हाट बाजार , हाई स्कूलों, स्थानों को चिन्हित कर तड़ित चालक लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी द्वारा सन्ना के विभिन्न जगहों का सर्वे कर कुल 6 जगहों का चयन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत भवन,शास.उच्च.माध्य.विद्यालय,एकलव्य परिसर,नगर टोली, खेल मैदान,बस स्टैण्ड पर तड़ित चालक लगाया जाना है,वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी सन्ना में बुधवार के दिन वज्रपात से तीन लोगो की मौत हुई थी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तड़ित चालक की मांग की गई थी, प्रशासन द्वारा इस मांग को अनदेखा किया गया जिसकी वजह से फिर से इतनी बड़ी घटना हो गया
