
जशपुरनगर।। जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने “मोर दुआर साय सरकार” प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विधानसभा जशपुर खेड़ार व कोदोपारा का दौरा किया। और हितग्राहियों के सर्वेक्षण कार्य में भाग लिया।
उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों के घर जाकर ‘आवास प्लस 2.0’ मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे किया और हितग्राहियों को योजना से संबंधित जरूरी जानकारी दि साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगी।विधायक रायमुनी भगत ने कांग्रेस के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने गरीब हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं दिया…जिससे हितग्राही वंचित रहे…वही देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार बनी है…और प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 18 लाख गरीब परिवार को लाभ दिलाने का कार्य किया है…और बचे हुए हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, आवास प्लस 2.0 विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जा रहा है… ताकि कोई भी पात्र ग्रामीण परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे…. इस दौरान कृपा शंकर भगत,जनपद सदस्य राकेश गुप्ता,काजल राय, नसरूल्ला सिद्धकी,सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार यादव, बलवंत गुप्ता, जितेन्द्र ताम्रकार, मणीभूष पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति रहे।
