
जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में जशपुर के केराकोना से बैगाटोली मार्ग पर ईब नदी पर उच्चस्तरीय पुल का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर ग्रामीणों को राज्य की विष्णु सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर भरोसा करते हुवे विकास कार्यों में तेजी लाने का बात विधायक श्रीमती भगत ने कहा।श्रीमती भगत के द्वारा वायदा पूर्ण करते हुवे जशपुर के केराकोना से बैगाटोली मार्ग पर ईब नदी पर उच्चस्तरीय पुल स्वीकृति कराने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई।ज्ञात हो कि जशपुर विधायक ने जशपुर के केराकोना से बैगाटोली मार्ग पर ईब नदी पर उच्चस्तरीय पुल स्वीकृत करा जल्द निर्माण का वायदा क्षेत्रवासियों से किया था,उक्त वायदा के पूरा करते हुए जशपुर विधायक श्रीमती भगत के प्रयास से यहां उच्चस्तरीय पुलिया के निर्माण का स्वीकृति विष्णु सरकार ने दिया है। जिसके बाद इसका भूमिपूजन कार्यक्रम आज आयोजित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल रही,जबकि विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित सभी अतिथि कृपा भगत,प्रभाकर कुमार, राजेंद्र कुमार,नारायण कुमार,मरकाम एस.डी.ओ.सेतु निर्माण विभाग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हो रहे तेजी से विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है वह करती है।क्षेत्रवासियों से जशपुर के केराकोना से बैगाटोली मार्ग पर ईब नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण हेतु प्रयास करने का वायदा किया था,जिसे पूरा करने विधायक के अथक प्रयास से विष्णु सरकार ने पुल निर्माण हेतु स्वीकृति दिया है।विष्णु सरकार में मोदी की गारंटी पूरा करते हुए सभी वायदे पूरे किए जा रहे है।राज्य डबल इंजन की सरकार में मोदी की गारंटी को पूरा करने पूरा ताकत झोंका जा रहा है।इस वक्त विकास कार्यों में तेजी लाने डबल इंजन की सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।जल्द ही क्षेत्र में और भी विकास कार्य किए जाएंगे।