
नेशनल में अपने प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन
जशपुर-:: जशपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी लगातार पदक हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में 4 दिसंबर 2023 को अंबिकापुर के सरस्वती कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जशपुर जिले के दो खिलाड़ी ओम प्रकाश यादव व अभिषेक कुजूर ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए अपना स्थान बनाया ।
ताइक्वांडो कोच नंदलाल यादव ने बताया कि ओमप्रकाश यादव, अभिषेक कुजुर, पंजाब जालंधर में 28 से 29 दिसंबर 2023 को आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
जिले में ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण लगातार चल रहा है जिससे प्रतिवर्ष जिले के खिलाड़ी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में ताइक्वांडो फेडरेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले ने प्रतिभागी बनाने में सफल रहे।दोनों चयनित खिलाड़ियों को प्रिंसिपल, खेल प्रशिक्षक अभिभावक वह जिले भर के खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।