
इस दौरान अपने राजनितिक गुरु स्व दिलीप सिंह जूदेव को किए याद
बता दें कि सीएम विष्णु देव साय जूदेव परिवार के करीबी हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, मुझे राजनीति में लाने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव थे मुझे टिकट दिलवाकर राजनीति में लाए थे। उनकी धर्मपत्नी राज माता माधवी देवी का आशीर्वाद लिया है हमने कुमार साहब से राजनीति में विनम्रता का पाठ सीखा है जहां बड़ी बहुरानी प्रियम्वदा सिंह जूदेव, चंद्रपुर विधानसभा के भाजपा नेत्री एवं छाया विधायक श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव सहित परिवार जन उपस्थित रहे ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जुदेव परिवार से चाय पर चर्चा करते हुए अपने बीते दिनों को याद किया और उनके राजनीतिक गुरु दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव को भी याद करते हुए उन्होंने नमन किया और कहा कि उन्होंने मुझे उंगली पड़कर राजनीति में लाया । उनकी दिली इच्छा थी कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री बने । उन्होंने हमेशा आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ी । अब उन्हीं की उसूलों पर छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा प्रदान करने की हमारी सरकार की पुरजोर कोशिश रहेगी । साथ ही साय जी ने कहा अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया था अब हम सभी भाजपा परिवार छत्तीसगढ़ को संवारने का काम करेंगे ।