
जशपुर -:: जिला मुख्यालय सहित पूरा जिला भयंकर शीतलहर की चपेट में है। मैदानी इलाके में पारा 5 डिग्री और पठारी इलाके में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं कडाके की ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। आमतौर पर सुबह 7 बजे से बस स्टैंड,बाजार में दिखने वाली हलचल आज नदारद रही। सड़को पर भी स्कूली छात्रों के अलावा कोई नजर नहीं आया।

बता दे की हिमालयन क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओ के असर से ओस की बूंदें जमने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार की तड़के जिले के साथ बगीचा ब्लाक के पंडरापाठ, सन्ना क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आई। घास,पेड़ और पौधों में ओस की परत जमी हुई थी। जानकारों की माने तो शीतलहर का यह प्रकोप आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।