
JASHPUR -: बता देंगे फ्लड लाइट को लेकर लगातार कई वर्षों से यंग तिरंगा समिति के सदस्य लगातार अथक प्रयास कर रहे थे कि किसी तरह रंजीता स्टेडियम में फ्लड लाइट लग जाए ताकि युवाओं को रात में भी कई खेल प्रतियोगिताओं खेलने का अवसर प्राप्त हो सके समिति के इस पीड़ा को देख DMF मद से लाइट की मंजूरी मिली जिससे समिति के सदस्यों में भारी उत्साह है फ्लड लाइट लगने को लेकर समिति ने बताया कि वह पिछले कई दशकों से लगातार प्रयास कर रहे थे कि किसी भी तरह रंजीता स्टेडियम में फ्लड लाइट लग जाए वही लाइट लगने के बाद रात के अंधेरे में भी विभिन्न प्रकार के खेल खेला जायेगा

रंजीता स्टेडियम की बात करें तो वह जशपुर शहर का इकलौता स्टेडियम है जिसमें सारे सांस्कृतिक और खेल के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लाइट लगने से जशपुर के युवाओं में खासकर यंग तिरंगा समिति के सदस्यों में काफी उत्साह है