
जशपुर -: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर,मंगलवार को फरसाबहार ब्लाक के जामटोली गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में इस गांव के सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर,आवश्यकता के अनुसार दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक शामिल होगें। जामटोली कोरवा बाहुल्य गांव हैं।

मुख्यमंत्री की पहल पर,नववर्ष के पहले दिन,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा बांटने के लिए यहां पहुंचे थे। ग्रामीणों से मुलाकात और चर्चा के दौरान,इस गांव में चर्म संबंधी रोग की बात सामने आई थी। समाज सेवकों ने इसकी जानकारी,बगिया स्थित मुख्मंत्री निवास को दी थी। सीएम निवास ने कलेक्टर डा रवि मित्तल के सहयोग से चिकित्सा शिविर के आयोजन की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व सम्हालने के बाद,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए प्राथमिकता से पहल की है। उन्होनें एंबुलेंस सेवा में सुधार और प्रदेश के सभी अस्पतालों में जेनरीक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया था। इसके साथ ही,सड़क दुर्घटना में घायलों और बीमारों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है।

