
जशपुर जिले के सन्ना मे वन परिसर के अंदर लकड़ी चोरी करने गए आधा दर्जन बदमाशो ने फॉरेस्ट गार्ड दंपत्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी वही पिटाई के बाद फॉरेस्ट गार्ड ने सन्ना थाना में नामजद शिकायत दर्ज करा दी है ।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार शाम को करीब 7 बजे लगभग कुछ बदमाशों के द्वारा सन्ना वन परिसर से लकड़ी चोरी किया जा रहा था जिसे फारेस्ट गार्ड के द्वारा अपने निवास से ही मना किया गया गार्ड की बात सुनते ही बदमाश आक्रमक हो गये और बदमाशो के द्वारा फॉरेस्ट गार्ड सहित उसके पत्नी व रिस्तेदार को गाली गलोच करते हुए बेहरहमी से पिटाई कर दिये जिसके बाद पीड़ित ने सन्ना थाने में मार पीट व चोरी की शिकायत दर्ज करा दिया है वही सन्ना पुलिस ने बताया की मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

