
JASHPUR -: ग्राम पंचायत बमहनी जनपद पंचायत दुलदुला के सरपंच श्रीमती सीमा खाखा और उप सरपंच रविकांत मिश्रा के विरुद्ध पंचायत के आठ पंचो के द्वारा विभिन्न अनियमितता का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाई गई थी जिसे सरपंच और उपसरपंच के द्वारा हाई कोर्ट के अधिवक्ता मनोज चौहान के माध्यम से उच्च न्यायालय बिलासपुर में चुनौती दिया गया है, माननीय उच्च न्यायालय ने शीघ्र सुनवाई करते हुए प्रारंभिक सुनवाई के दौरान ही लायी गई अविश्वास प्रस्ताव को नियमों के विपरीत मानते हुए स्थगन आदेश पारित कर दिया है तथा सभी पंचों सहित कलेक्टर जशपुर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुलदुला तथा अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।