
JASHPUR -: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री निलेश श्रीवास्तव को उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। सहायक अभियंता श्रीवास्तव द्वारा जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड केे पहाड़ी कोरवा ग्राम गीधा, सोनक्यारी, इराई. एवं बगीचा विकासखण्ड के ग्राम महुआ, लरंगा, कामारिमा के 53 पहाड़ी कोरवा परिवारों के बसाहट में स्थापित सोलर होम लाईट संयंत्र मरम्मत का कार्य पूर्ण कर कार्याशील किया गया, जिससे पहाड़ी कोरवाओं को संयंत्र का लाभ प्राप्त हुआ। सहायक अभियंता निलेश श्रीवास्तव के उक्त कार्य के लिए कलेक्टर ने प्रशंसा के पात्र बताते हुए सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति लाने की अपेक्षा की है।