JASHPUR -: खाद्य विभाग के द्वारा आज जशपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमगांव के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। मौके पर दुकान में 100 क्विटल चावल, 3 क्विंटल नमक एवं शक्कर डेढ़ क्विटंल पाया गया। इस दौरान उचित मूल्य दुकान में विक्रेता श्री धनपाल राम उपस्थित थे। जिनके द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाना बताया गया।
धनपाल के द्वारा जानकारी दी गई की दुकान से 338 कार्डधारी संलग्न हैं। जांच अवधि तक 165 कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। विक्रेता के द्वारा सभी को वितरण जांच समय तक नहीं होने का कारण बारिश की वजह से हितग्राहियों के नहीं आने व लाईट नहीं रहना बताया गया। मौके पर स्टॉक कम होना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। जिसके आधार पर प्रतिवेदन आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीएम राजस्व जशपुर को प्रस्तुत किया जाएगा।