JASHPUR-: जशपुर जिले में कोई भी उत्खनन उद्योग नहीं आ रहा है।कांसाबेल एवं फरसाबहार ब्लाक में सोना उतखनन को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि जशपुर जिला स्व दिलीप सिंह जुदेव की कर्म भूमि है। जुदेव ने उतखनन से जुड़े उद्योगपतियों को जशपुर की सीमा में ना घुसने देने का संकल्प लिया था। भाजपा आज भी उनके बताये मार्ग का अनुसरण कर रही है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि कांसाबेल एवं फरसाबहार ब्लाक में सोना उतखनन करने की कोई योजना नहीं है। कुछ लोग अफवाह और भ्रम फैला कर लोगो को गुमराह कर रहे हैँ ताकि जिले को अशांत किया जा सके। ऐसे मौकापरस्त लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।
सुनील गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के रहने वाले और जमीन से जुड़े हुए नेता है। यहाँ कि स्थिति और परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैँ। इसलिए जिले में उतखनन उद्योग के आने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी तथ्य की पुष्टि किए कुछ लोग कांसाबेल एवं फरसाबहार ब्लाक में इन दिनों बैठक कर लोगो को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैँ।
किसी को इनके झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है। सुनील गुप्ता ने जोर दे कर कहा कि फरसाबहार,कांसाबेल ब्लाक में सोना उतखनन होने नहीं जा रहा है। इसलिए किसी अफवाह के जाल में फंस कर,शांत जिले के अशांत करने की षड्यंत्रकारी शक्तियों के आंदोलन शामिल ना हो। जिले के विकास में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सहयोग करें।