
JASHPUR-: जिले के पत्थलगांव में बालिका अंडर 19 विकास खण्ड स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल शांति भवन जशपुर एवं शा. उ. मा. विद्यालय घरजियाबथान पत्थलगांव ने भाग लिया। संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल शांति भवन जशपुर ने शा. उ. मा. विद्यालय घरजियाबथान पत्थलगांव को पहले सेट में 25-06 और दूसरे सेट में 25-08 अंकों से पराजित कर जीत हासिल की।

संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल शांति भवन जशपुर के 8 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी जशपुर जिला का प्रतिनिधित्व 11 सितम्बर को कोरिया जिला के बैकुण्ठपुर में करेंगें। चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं एंजिल कुजूर, गरिमा राजवाड़े, ईश प्रिया लकड़ा, निधि भगत, नैन्सी तिग्गा, अंम्बिका भगत, पल्लवी सिंह एवं एलिश मुस्कान कुजूर । इस अवसर पर संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल शांति भवन जशपुर के प्राचार्य फा. अजय केरकेट्टा, कोच निखिल कुमार टोप्पो एवं मैनेजर सोनी टोप्पो भी उपस्थित थे ।
