JASHPUR-: राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला में स्वच्छता ही सेवा है विषय पर निबंध प्रतियोगिता, सद्भावना, राष्ट्र निर्माण, सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की गई तथा शाला परिसर के घास एवं छोटे पौधों सहित अन्य कचरों को साफ किया गया।
प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा व्याख्याता अनुरंजन टोप्पो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। प्राचार्य व्ही.पी खलखो ने एन.एस.एस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यह बेहतर समाज के निर्माण का बेहतर मंच है, वहीं कार्यक्रम अधिकारी रईसुल हसन खान ने कहा कि, यह एक व्यापक मंच है। इस मंच के माध्यम से स्वच्छता, साक्षरता, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, रक्तदान सहित विभिन्न अभियानों के माध्यम से समाज की सेवा करते हुए समाज को जागरूक करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य है स्वयं से पहले आप। यह सिद्धांत वाक्य प्रजातांत्रिक ढंग से रहने का सार बताता है, नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। यह बताता है कि, हम दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बनें तथा सजातीय मनुष्यों के लिए सहानुभूति रखें। हम सभी यह सोच रखें कि व्यक्ति का कल्याण अंतिम रूप से सम्पूर्ण समाज का कल्याण होने पर ही निर्भर है। इसलिए हर व्यक्ति दूसरे के कल्याण के लिए सोचें और करें। व्याख्याता अनुरंजन टोप्पो ने कहा कि, यह अनुशासन तथा नेतृत्व क्षमता प्रदान करने वाला मंच है, इसलिए स्वयं सेवकों में पूर्ण उत्साह, जीवंत, सक्रियता और स्फूर्ति होनी चाहिए।