जशपुरनगर- शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कुल शांति भवन जशपुर में “व्यसन मुक्त जशपुर” के तहत गायत्री परिवार के नेतृत्व में नशे से होने वाने दुष्परिणामों की जानकारी दी। नशा मुक्ति वक्तव्य के दौरान जानकारी देते हुए शराब, ड्रग्स, गांजा, ब्राउन शुगर, तंबाकू, सिगरेट गुटखा का सेवन ना करने व इनके सेवन से होने वाले नुकसानों की जानकारी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से दी गई।
श्वेता दुबे के व्दारा व्यक्तित्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही व्यक्तित्व का निर्माण उच्च आदर्शों का पालन करना तथा विद्यार्थियों के जीवन के गुणों एवं अवगुणों की विस्तृत जानकारी दी। व्यक्तित्व निर्माण एवं फैसन बनाम सौंदर्य बोध उनका मुख्य विषय रहा। तुलिका पाठक ने गायत्री मंत्र की आराधना के साथ सामाजिक जीवन में होने वाले समस्यों एवं मानव जीवन की सुंदरता का मर्म समझाया।
एवं नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा एक महत्वपूर्ण समस्या है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करता है। यह स्वस्थ्य, परिवार और आर्थिक को जबरजस्त खतरें में डाल देता है। नशा करना न केवल हमें शारीरिक रूप से कमजोर बनाता बल्कि सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और विभिन्न तरीको से कमजोर बनाता है। राजेश्वरी साहू के व्दारा नशा को गीतो के सुर के माध्यम से बताया और विद्यार्थियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर प्राचार्य फा. अलेक्स और फा. अजय, उल्पी मैम, सुगंती मैम, वंदना मैम, भास्कर मिश्रा सर एवं स्कुल के सभी स्टाफ मौजूद थे।