JASHPUR-: विटेरो टाइल्स द्वारा प्रोडक्ट शुभारम्भ कार्यक्रम जशपुर के गृह प्रवेश टाइल्स शोरूम में आयोजित किया गया. इस मौके पर विटेरा टाइल्स के स्टेट हेड शेखर ऊके और समस्त ठेकेदार एवं कारीगर उपस्थित रहे।विटेरा टाइल्स के स्टेट हेड शेखर ऊके ने टाइल्स की क्वालिटी व वेरायटी, से अवगत कराते हुए बताया कि जशपुर शोरूम गृह प्रवेश में अलग -अलग आकर्षक डिजाईन में विटेरा के टाइल्स मिलेंगे। वही विटेरो टाइल्स को बड़े कम्पनियो से तुलना भी किया जा चुका है जिसके कारण विटेरा को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। हाल ही मे जानहवी कपूर विटेरो टाइल्स की ब्रांड अम्बेसडर बनी है।
गृह प्रवेश जशपुर टाइल्स शोरूम के संचालक श्रेयांक गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित ने उपस्थित ठेकेदारों और कारीगरों को कंपनी के विटेरा टाइल्स के स्टेट हेड शेखर ऊके के द्वारा आकर्षक उपहार वितरण कराया गया।