
जशपुरनगर संत इग्नासियुस चर्च शांति भवन जशपुर में एंजेलस डे 29 सितंबर 2024 को मनाया गया, वही चर्च के फादर फुलजेन्स एक्का द्वारा समस्त लोक धर्मियों को आह्वान किया गया कि सभी काथलिक माता-पिता पाँच वर्ष से नीचे के बच्चों को विशेष परिधान में पूजा के लिये चर्च लेकर आये। जिसमे तकरीबन 450 बच्चे सफेद परिधान में पूजा के लिये उपस्थित रहे।
सभी बच्चों को ससम्मान चर्च में स्वागत् नाच के साथ प्रवेश दिलाया गया।

बच्चे कतारबंध चर्च में प्रवेश किये।बच्चे मन के सच्चे, पवित्र, निष्कपट और बाल सुलभ गुणों से विभुषित होते हैं। बच्चों के भरन-पोषण, शिक्षा-ज्ञान व समग्र विकास के लिये माता-पिता और अभिभावक हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उनका सम्मान, आदर और बेहतर माहौल बनाना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए समस्त बच्चों के लिए विशेष दुवा प्रार्थना का आयोजन किया गया।सभी अभिभावक बच्चों के सर्वागीण विकास, स्वस्थ्य, अच्छा ज्ञान, नैतिकतापूर्ण जीवन, चर्च और देश के सफल नागरिक बनने के लिए प्रार्थना और दुवा चढ़ाये। चर्च के फादर फुलजेन्स एक्का ने समस्त लोक धर्मियों को बेहतर अभिभावक बनने, कुशल माता-पिता बनने, बच्चों की बेहतर परवरिश करने और समाज देश के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों के निर्माण में सहयोग करने की अच्छी समझाइस दी।
इस पूजा समारोह में काथलिक सभा के सदस्य मनोज तिर्की, विनय तिर्की, पुरुर्षोतम बघेल, सुभास टोप्पो, संजय बरवा, प्रदीप खेस्स साथ ही महिला संघ के कार्यकारिणी सदस्य, युवा संघ के सदस्य और बड़ी संख्या मे विश्वासी प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए।