
एसपी ने अपनी ओजस्वी कविता “लाहौर कराची जायेंगे” कि दी आकर्षक प्रस्तुति।

जशपुरनगर-: जिले कि प्रतिष्ठित कवियत्री व प्राचार्या अनिता गुप्ता ने साऊथ पॉइंट इंग्लिश स्कूल में अपनी स्वरचित “ओ पगली” कहानी संग्रह का विमोचन समारोह आयोजित किया। इस खास मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह उपस्तिथि रहें।

कवियों लेखक, साहित्यकारों, पत्रकारों व शिक्षकों की मौजूदगी में उन्होंने अपना स्वरचित “ओ पगली” का विमोचन एसपी सिंह के हाथों कराया। यह उनकी लिखी दूसरी किताब हैं। इस मौके पर , एसपी शशि मोहन सिंह नें अपनी लिखी ओजस्वी कविता “लाहौर कराची जायेंगे” कविता प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रोताओं की तालियां अनवरत बजती रही और भारत माता के नारे लगते रहे। विदित हो कि एसपी शशि मोहन भी लेखक, कवि, साहित्यकार व अभिनेता हैं। कई मौके पर उनकी लिखी हुई प्रेरणादायक कविता सुनने को मिलती हैं। अनीता गुप्ता ने बताया कि पाठकों के प्यार और माता पिता के आशीर्वाद के बदौलत उन्हें किताब रचना में सफलता मिली। यह मेरी दूसरी किताब रचना हैं। आने वाले समय और भी किताबों का प्रकाशन होगा। मुझे किताब लिखने पर सालों समय लग गए। जल्द आपको यह जशपुर कि पुस्तकालय में पढ़ने कों मिलेगा।