
मैन ऑफ द मैच सुदीप ने अपनी टीम के लिए किया एक मात्र गोल
जशपुरनगर। 8 फरवरी से शहर के रणजीता स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा मैच रविवार को सुदरगढ़ एफसी ओडिशा और कश्मीर यूनाईटेड के बीच खेला गया। आज के मुख्य अतिथि भूतपूर्व फुटबॉलर महावीर सिंह ने दोनो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और मैच आरंभ कराया।
रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कश्मीर यूनाइटेड और सुंदरगढ़ एफसी ओडीशा की टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मैच में शुरू से ही सुंदरगढ़ की टीम ने छोटे-छोटे ग्राउंड पास से आकर्षक फुटबॉल खेली और शुरू से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। सुंदरगढ़ की टीम ने कश्मीर के गोल पोस्ट पर कई आक्रमण किया जिसे कश्मीर की मजबूत डिफेंस ने नाकाम कर दिया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल काम करने में नाकाम रहीं, और पहला हाफ बराबरी पर छूटा।
आज का मैच केरला और कोलकाता के बीच दूसरे हाफ में मैच के 55 मिनट में मैच का पहला और एकमात्र गोल सुंदरगढ़ एफसी ओडिशा की ओर से टीम के 90 नंबर खिलाड़ी सुदीप में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आज के मैच कमिश्नर थे विश्वजीत भट्टाचार्य, जबकि मुख्य रैफरी की भूमिका में मुकेश भगत और सहायक रैफरी के रूप में दया यादव और लालकेश्वर ने अपनी भूमिका निभाई।
सोमवार का प्रतियोगिता का अगला मैच लूका एफसी केरला और कालीघाट एफसी कोलकाता के बीच खेला जाएगा।