
प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों की राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल टीमें होंगी शामिल
जशपुरनगर। शनिवार 8 फरवरी शहर के रणजीता स्टेडियम में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव के मुख्य आतिथ्य में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में देश की 14 राष्ट्र स्तरीय फुटबाल टीमें शामिल हो रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर अभय सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश साय, कमल कुमार सिंह, भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मुन्ना रवानी, विनोद तिडू, अमानुल्ला मलिक, नितीश गुप्ता, निखिल गुप्ता, आयोजन समिति के सचिव सरफराज आलम, राजेश गुप्ता और इमरान आलम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और पूर्व खिलाडी मौजूद रहे।संघर्षपूर्ण उद्घाटन मैच में केरल ने मणिपुर को ३-२ से किया पराजितबेहद संघर्ष पूर्ण उद्घाटन मैच में मल्लापुरम कोच्चि केरल की टीम ने मणिपुर को ३-२ से पराजित किया। मैच के पहले मिनट से ही मणिपुर और मल्लापुरम कोच्चि की टीम ने तेर तर्रार फुटबॉल का प्रदर्शन किया। मैच के पहले हाफ में मल्लापुरम की ओर से जर्सी नंबर 3 तीजो ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। 10 मिनट के अंतराल में मणिपुर की ओर से जर्सी नंबर 25 मेनास ने मणिपुर की ओर से बराबरी का गोल दागा। पहले हाफ के समाप्त होने के ठीक पहले मणिपुर की ओर से जर्सी नंबर 8 डिंस ने शानदार गोल कर मणिपुर को दो एक की बढ़त दिला दी।

खेल के दूसरे हाथ में मल्लापुरम की ओर से जर्सी नंबर 10 रोशन ने मैच में बराबरी का गोल किया, जिसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर पर लगातार आक्रमण किया। मैच के अंतिम छणों में मल्लापुरम कोच्चि केरल की ओर से जर्सी नंबर 7 अक्षय ने अपनी टीम के लिए विजय गोल दागा और मणिपुर की टीम फिर इससे उबर नहीं पाई और बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोच्चि केरल की टीम ने मणिपुर की टीम को ३-२ से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। मल्लापुरम कोची केरल के फारवर्ड अक्षय को मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच के, मैच कमिश्नर थे विश्वजीत भट्टाचार्य जबकि मुख्य निर्णायक दया यादव अंबिकापुर तथा असिस्टेंट रेफरी के रूप में लाल केश्वर राजवाड़े अंबिकापुर और मुकेश भगत जशपुर रहे।
आज रविवार को प्रतियोगिता का अगला मैच सुंदरगढ़ फुटबॉल क्लब ओडिशा और कश्मीर यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।