शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में ACB ने दबिश दी है ACB सुबह पांच बजे से ही शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेश उपाध्यय के घर पहुंचकर डाटा खंगाल रही है बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेश उपाध्य दरभा विकासखंड का BEO है
फिलहाल ACB की टीम राजेश उपाध्यय के घर पूरा डाटा जुटा रही है