जशपुर:-
बगीचा विकास खंड के महादेवडांड गाँव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने छठ घाट और श्मशान घाट में लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए। ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल की भी जिम्मेवारी ली। सरपंच विश्वनाथ राम के अध्यक्षता में छठ घाट और शमशान घाट को हरा भरा करने के लिए 50 से अधिक फलदार और बाकि छायादार पौधे लगाए गए। सरपंच से मिली जानकारी के अनुसार आम, जामुन, कटहल, बेल, शीशम , गुलमोहर, सरई, पीपल सहित कई सरे पौधे लगाए गए, खास बात यह है की जानवरों से पौधा को बचाने के लिए पौधा के साथ जाली भी लगाई गई है, वही गाँव के ग्रामीण संजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है। जिन पौधों को लगाया गया है, ग्रामीण उनकी देखभाल करेंगे। इस मौके पर गाँव के ग्रामीण लखु राम, आसू सिंह, संजय, शिवनाथ भी मौजूद थे।