
बता दे की जशपुर विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के पास जाकर हीरु राम निकुंज ने अपना फार्म जमा किया है और विधायक पद उम्मीदवार के लिए दावेदारी की हैबता दे कि हीरू राम निकुंज का राजनैतिक सफर 2014 में चर्चा उस समय आया जब जशपुर नगर पालिका परिषद से 39 वर्ष बाद भाजपा के अभेद किला को भेदकर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीते और तब भाजपा की रमन सरकार थीं ऐसे में जशपुर जिले में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई थीं.उसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में हिरुराम निकुंज ने कांग्रेस पार्टी विधायक उम्मीदवार के लिए दावेदारी किया था. टिकट नही मिलने पर हिरुराम ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने जी तोड़ मेहनत की उसी का परिणाम रहा कि जशपुर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार को हराकर 35 साल बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की.