
जशपुर – बता दे की जशपुर नगर पालिका में ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस का परचम लहराने वाले जशपुर विधानसभा के प्रबल दावेदार माननीय हीरूराम निकुंज जी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव बनाया गया जिसे लेकर उनके चहेतों में छाई खुशी साथ साथ ही क्षेत्र के लोगों ने दी हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
