
जशपुर-:
जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे सड़क पर चल रहे राहगीर की पैर टूट गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।बता दे की घटना जशपुर सन्ना रोड स्थित जुर्गुम की है जहाँ मनोरा की तरफ से आ रहे बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी ठोकर इतनी जोर दार थी की सड़क पर चल रहे व्यक्ति का दाहिना पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोट लग गई, वही बाईक पर सवार 10 वर्षीय बच्चा ,पिता व पुत्री सवार थे जिन्हे हल्की चोट लगी है, जिन्हे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
राहगीरों ने बताया की सड़क पर चल रहा व्यक्ति का नाम सुरजन राम भगत है व जशपुर के जुर्रगुम बस्ती का रहने वाला है, वही बाईक सवार सभी जशपुर के ही रहने वाले हैं ।