
जशपुर :-
मामला जशपुर जिला अस्पताल का है जहाँ HIV का मेडिसिन वाहन में लैब टेक्नीशियन रामसुंदर साहु के द्वारा अपना निजी वाहन को रायपुर भेज जा रहा था वहीं जब मीडिया की नजर उस पर पड़ी तो मीडिया कर्मी ने वीडियो फोटो बनाना शुरू कर दिया वही मीडिया के सवालों से लैब टेक्नीशियन रामसुंदर साहु इधर उधर भागने लगे साथ ही मीडिया कर्मी को धक्का मुक्की कर अधिकारी मेरा कुछ नही करेंगे का हवाला देकर वहाँ से चले गए

वही जब मामले की जानकारी शिविल सर्जन डॉक्टर रोमानीयुस केरकेट्टा को दी गई तो उन्होंने कहा की मेडिसिन वाहन में निजी वाहन को भेजना गलत है उनके द्वारा किया गया कृत्य की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है मामले की जांच कर अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त लैब टेक्निशियन के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा
अब देखना है कि ऐसे कर्मचारियों के ऊपर विभाग कार्यवाही करती है या नही
