
जशपुर-:: जशपुर भाजपा परिवार में दरार……. भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष रिशु केशरी ने चुनाव के ठीक एक दिन पहले पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिसमें सबसे बड़ी बात उन्होंने यह कहा है कि जशपुर भाजपा के द्वारा कुमार दिलीप सिंह जूदेव का अपमान किया जा रहा है और कई बैनर पोस्टर से कुमार साहब के साथ साथ छोटू बाबा स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव का फोटो नहीं है।

जिससे नाराज होकर रिशु केशरी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।आपको बता दें कि जशपुर भाजपा में लगातार फुट दिखाई दे रहा है और भाजपा के अच्छे और कर्मठ कार्यकर्ता लगातार पार्टी के पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।जो पार्टी के लिए काफी चिन्तनी विषय है।