
रिटर्निंग ऑफिसर ने महतारी वंदन योजना में पंजीयन मामले में कुनकुरी भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय को किया नोटिस जारी
कुनकुरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में जवाब माँगा है कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्र.-13 कुनकुरीजिला – जशपुर (छ.ग.) ने पत्र क्रमांक / 945 / निर्वाचन / 2023 के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया है.ज्ञात हो कि इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभिकर्ता का आवेदन पत्र दिनांक 11.11.2023 ने पत्र लिखकर विष्णुदेव साय के द्वारा आचार आदर्श संहिता उल्लंघन का मामले में शिकायत की जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ने जवाब माँगा है जिसपर रिटर्निंग अधिकारी ने विष्णुदेव साय को पत्र लिखा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में आदर्श आचार संहिता दिनांक 09.10.2023 से प्रभावशील है, जिसमें राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का पालन किया जाना अपेक्षित है। संदर्भित इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी के अभिकर्ता द्वारा दिनांक 11.11.2023 को फोटो सहित प्रारूप संलग्न कर इस संबंध में आवेदन दिया गया है कि आपके द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु एक प्रारूप आवेदन मतदाताओं को दिया जा रहा है जिसमें हर विवाहिता महिला को प्रतिमाह 1000 रुपये प्राप्त होने का उल्लेख भी किया गया है।लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है अतः उपरोलिखित शिकायत एवं आवेदन प्रारूप के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि इस विषय पर आपको अपना पक्ष नहीं प्रस्तुत करना है।