
विक्रेता ने कहा अधिकारियों को चाय पिलाने के लिए करते हैं शक़्कर में कटौती।
जशपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत झोलंगा के ग्रामीणों को तीन महीने से राशन नही मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट भवन जशपुर पहुंचे जिसके बाद अपनी शिकायत सीधे खाद्य विभाग के अधिकारी से किये , शिकायत में ग्रामीणों ने कहा की ग्राम पंचायत झोलंगा के पीडीएस संचालक के द्वारा लगातार सैंकड़ों ग्रामीणों को चावल नही दिया जा रहा है वही कई राशन कार्ड धारियों का वजन में 5 किलो ग्राम कटौती कर के दिया जा रहा है।

शिकायतकर्ता परमिला बाई ने बताया कि दो महीने का5-5 किलो कटौती कर चांवल दिया गया,जबकि राशन कार्ड में 35 किलो राशन दिए जाने की एंट्री कर दी गई, विरोध करने पर राशन कार्ड फेंक दिया।ग्रामीणों के शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी ने पीडीएस संचालक को फटकार लगाते हुए पूछा तो उसने बताया की चावल कम होने की वजह से कुछ हितग्राहियों को चावल नही मिल पाता है प्रत्येक बोरी में 5 से 7 किलो ग्राम चावल कम होता है जिसके आपूर्ति के लिए कुछ राशन कार्ड धारियों को चावल नही मिल पाया है ।साथ ही ग्रामीणों ने शक़्कर की भी मात्रा कम होने की बात कही जिस पर पीडीएस संचालक ने अधिकारी को जवाब देते हुए कहा की अधिकारियों व सर मैडम को चाय पिलाना पड़ता है जिसके वजह से शक़्कर के वजन मे कटौती करना पड़ता है ।
वर्जन
खुमेश्वर कुमार ( खाद्य अधिकारी जशपुर)खाद्य निरीक्षक को स्टॉक संबधित जाँच के लिए भेजा गया है, जांच उपरान्त पीडीएस संचालक के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा।

इस मौके पर शनियारों बाई, जेम्म्मा, सुखमींदा प्रजापति, कुंती बाई, होलिका बाई, अनुकंपा किंडो, प्रमिला बाई, सुलोचना बाई, संध्या बाई, मोनिका बाई,रुमावती, विकास कुमार, सुकरती बाइ्र, सांझो बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।