
जशपुर जिले में लगातार सुर्खियों में चल रहा है खबर जो की जिला प्रशासन का सर दर्द हो चुका है।
दरअसल बात हो रही है जिले के एक ऐसे अधिकारी की जिनके नाम पर आज शहर भर में विभिन्न चौक चौराहा में फर्जी तरीके से नौकरी करने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
एजाज खान जशपुर-: हम बात कर रहे है जशपुर जिले के वर्तमान प्रभारी जिला शिक्षा जिलाधिकारी नरेंद्र सिन्हा की, जिन पर आरोप लग रहा है की फर्जी तरीके से अनुकंपा की नियुक्ति प्राप्त कर बिना योग्यता के विभिन्न विभागों के प्रभारी जिला अधिकारी बने बैठे हैं। जिस प्रकार इन पर आरोप है कि यह फर्जी तरीके से कई विभाग में बने हुए वैसे ही विभिन्न विभागों में विभिन्न दस्तावेजों में उनके द्वारा किया गया हस्ताक्षर भी भिन्न-भिन्न रहता जो फर्जीवाड़ा को इंगित करता है ।

यह बात न सिर्फ जिले भर में चर्चित है अपितु पूरे राज्य भर में नरेन्द्र सिन्हा की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर के चर्चा चल रहा है।सोचने वाली बात यह है कि जिले में कई अधिकारी प्रभार लेने के लिए सक्षम है। परंतु जिले के उच्च अधिकारी के द्वारा इतने आरोप लगने के बाद भी अपना आशीर्वाद नरेंद्र सिन्हा पर कैसे बनाए रखें है।

जबकि ऐसे अधिकारियों पर जांच कमेटी बैठा कर तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए आराेप की सत्यता को सामने लाकर ऐसे फर्जी आधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह की फर्जीवाड़ा करने से घबराए। परंतु यहां कार्यवाही करने के ठीक विपरीत इन पर विभिन्न विभागों का कार्यभार सौंप दिया जा रहा है। जो कि उच्च अधिकारियों पर भी कई सवाल उठ रहा है । अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक नरेंद्र सिन्हा पर कार्यवाही की जाएगी।