कक्षा 1 ली से लेकर 5 वी तक के बच्चों का होगा OMR शीट के माध्यम से निःशुल्क परीक्षा। वहीं परीक्षा में पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आकर्षक इनाम के साथ एक साल तक फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले 30 बच्चों को 50 प्रतिशत छुट के साथ एक साल की कोचिंग सुविधा दिया जायेगा।
परीक्षा रविवार 4 अगस्त को माई छोटा स्कूल जशपुर बिजली ऑफिस के पास सुबह 9 बजे से निर्धारित किया गया है।
निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 7587148510 पर बच्चे का नाम कक्षा व स्कूल का नाम लिखकर whatsapp करें।या अधिक जानकारी के लिए मनीष गुप्ता सर मोबाइल नंबर 7587148510 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।