
खाना की गुणवत्ता को लेकर पूर्व में लगातार उठते रहे सवाल,वहीं महिलाओ को सेवा का मौका मिलते ही बेहतर की उम्मीद थी लेकिन…
राजा देवशरण जिला चिकित्सालय जशपुर में मरीजों को दिए जाने वाले पौष्टिक खाना परोसने का ठेका इस बार महिला स्व सहायता समूह को दिया गया था । जिला मुख्यालय के अधीश्री स्व सहायता समूह की महिलाओं को 1 अगस्त से आगामी वर्ष 31 जुलाई तक 1 साल के लिए टेंडर दिया गया था। 1 अगस्त गुरूवार को टेंडर शुरू होने के पहले दिन से ही समूह की महिलाएं प्रसूताओं को गर्म चाय, बिस्किट और लड्डु परोसने शुरु कर दिये थे इसके साथ ही उन्हें केला और गर्म उबला अंडा भी दिया गया।परन्तु अचानक किसी कारण वश महिला समूह के जारी टेंडर को दो दिनों में ही निरस्त कर दिया गया। अब देखना है की टेंडर निरस्त के बाद जिला अस्पताल में गर्म भोजन किनके द्वारा परोसा जायेगा।