
आयोजन समिति ने शुरू की तैयारी,प्रतिभागियों का पंजियन शुरू।
JASHPUR-: शारदेय नवरात्र के दौरान शहर में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोजन समिति अक्स ग्रुप ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजन समिति की बैठक का आयोजन शहर के श्रीहरिकीर्तन भवन में किया गया। समिति की अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी नवरात्रि में गरबा महोत्सव का आयोजन शहर के कीर्तन भवन के सामने स्थित मैदान में किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए पंजियन शुरू हो गया है। पंजियन के उपरांत प्रतिभागियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यास सत्र और गरबा महोत्सव में इस पहचान पत्र के बिना किसी प्रतिभागी को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिभागियों को अभ्यास कराने के लिए विशेष रूप से वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है ताकि बारिश होने पर अभ्यास में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

महानगरों के बड़े कलाकार देगें प्रस्तुती-:
अक्स गरबा महोत्सव समिति के संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि इस बार गरबा महोत्सव में बिहार,मुंबई,कोलकाता और रायपुर के बड़े कलाकारों को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। 8 से 11 अक्टूबर तक होने वाले गरबा महोत्सव की इस भक्ति संगीत से सजे कार्यक्रम में ये कलाकार युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए जशपुर पहुंचेगे। जल्द ही समिति कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा की घोषणा करेगी।

जशपुर में 19 साल से लगातार हो रहा आयोजन।
उल्लेखनिय है कि अक्स गरबा महोत्सव वर्ष 2005 से शहर में नवरात्रि के दौरान गरबा का आयोजन लगातार कर रही है। समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि 2005 से शुरू हुआ यह आयोजन शहरवासियों के असीम स्नेह से भव्य रूप लेता जा रहा है। उन्होनें बताया कि श्रीहरिकीर्तन भवन समिति का सहयोग विशेष रूप से मिलता रहा है।