
JASHPUR-: घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र जशपुर का है सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की नेशनल हाइवे 43 डोडका चौरा के पास एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था वही सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया जिससे दोनो ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया जिससे सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गया।साथ ही दूसरे ट्रक के ड्राइवर को गैस कटर के मदद से बाहर निकाल ड्राइवर सहित दोनो गाडी के खलासि को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।साथ ही यातायात व्यवस्था को बनाये रखने पुलिस बल मौके पर उपस्थित है।