
JASHPUR-: रात भर हुए मुसलाधार बारिश से जशपुर जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश इतनी अधिक थी की दर्जनों गाँव का पुलिया टूटने से सम्पर्क आवागमन बाधित हो गया। कई बच्चे परीक्षा लिखने स्कूल तक नही पहुंच पाये तो कई गाँव के फसल बर्बाद हो गये। जानकारी के अनुसार जशपुर जिला अंतर्गत सोंक्यारी,दबदरा,पंदरसिली,तालसीली,ओरडीह, सतालू टोली सहित पुलिस चौकी सोंक्यारी पर बने पुलिया तेज पानी के बहाव से टूट गया है ।
