कलेक्टर डॉ मित्तल ने युवराज कुमार, मनीष भगत, अर्जुन राम व प्रतीक बड़ा, आयुष यादव को बधाई व शुभकामनाएं दी है
JASHPUR-: शासन द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश भर में किया जाता है इसी कड़ी में संभाग स्तरीय ताइक्वांडो शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा जिले में 26 सितंबर 2024 को किया गया।इस प्रतियोगिता में जशपुर जिले के चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जिसमें उन्होंने अपना जौहर दिखाते हुए राज्य स्तरीय के लिए स्थान बनाया है। कलेक्टर रवि मित्तल ने संभाग स्तर में चयनित खिलाड़ियों को राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने जिले में बेहतर ताइक्वांडो के प्रदर्शन पर बच्चों को उत्साहित किया है।
उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के बच्चे ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं प्रशासन द्वारा इन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। ताइक्वांडो प्रशिक्षक नंदलाल यादव ने बताया कि जशपुर के पांच खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय साल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिनमें सब जूनियर वर्ग में युवराज कुमार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर, मनीष कुमार भगत एकलव्य खेल अकादमी जशपुर, जूनियर वर्ग में आयुष यादव स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम जशपुर, अर्जुन राम एकलव्य खेल अकादमी जशपुर, वह सीनियर वर्ग में जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतीक बड़ा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।यह चयनित खिलाड़ी 6 अक्टूबर 2024 को रायपुर जिले में आयोजित शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सभी प्रतिभागियों को जिले में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है यह प्रशिक्षण जय स्तंभ चौक स्थित ताइक्वांडो स्टेडियम में प्रतिदिन किया जाता है। खिलाड़ियों को खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह व खेल प्रशिक्षक सहित अभिभावक, प्राचार्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।गौरवतलब है कि उक्त प्रशिक्षण से प्रतिवर्ष जिले के बच्चे राज्य सहित देश भर में अपना प्रशिक्षण का जौहर दिख रहे हैं। जिससे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर तक जिले के खिलाड़ी जिले का सम्मान देश भर में कर रहे हैं।इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में विगत दिवस छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जशपुर जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इसी तरह आगे बच्चों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा जिससे बच्चे नेशनल इंटरनेशनल सहित ओलंपिक तक पहुंचने में सक्षम हो सके।