अभ्यास सत्र में उत्साह से शामिल हो रहें हैं प्रतिभागी
जशपुरनगर-: नवरात्रि की सप्तमी से गरबा नृत्य समारोह का आगाज होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं,इस समारोह में भक्ति संगीत पर झूमने-थिरकने के लिए युवा वर्ग इन दिनों जमकर अभ्यास करने में जुटा हुआ है। अक्स गरबा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि श्री हरिकीर्तन भवन के प्रांगण में गरबा महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर को सप्तमी के शुभ अवसर पर शुरू होगा। इस दिन देश की प्रसिद्व गायिका और म्यूजिक कंपोजर सौम्या श्रीवास्तव अपना प्रस्तुती देगीं। उन्होनें बताया कि इसके साथ ही 10 अक्टूबर को रियलीटी म्यूजिक शो सूर संग्राम की विजेता आरती गोस्वामी गरबा महोत्सव में प्रस्तुती देने के लिए जशपुर पहुंच रही है। 8 अक्टूबर से रात के 7 से 10 बजे तक माता रानी की भक्ति संगीत से सजी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गरबा में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों के लिए पहचान पत्र लाना अनिर्वाय होगा। इसके बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यास सत्र में प्रतिभागी हो रहे है शामिल –
इन दिनों श्रीहरि कीर्तन भवन के प्रांगण में गरबा नृत्य के अभ्यास का सत्र प्रतिदिन चल रहा है। रात 7 बजे से शुरू होने वाले इस सत्र में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हो रहें हैं। रंग-बिरंगे परिधानों में रंगीन रोशनी की चहल कदमी के बीच थिरकते हुए युवाओं से शहर की रौनक बढ़ गई है। नवरात्रि पूजा के साथ गरबा महोत्सव की तैयारियों से शहर की रौनक इन दिनों देखते ही बनती है। शाम से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों में हलचल बनी हुई है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम भी किए हुए हैं। आयोजन स्थल पर पार्किंग और ट्रेफिक नियंत्रण के लिए पुलिस के जवान पसीना बहाते नजर आ रहें हैं।