JASHPUR-: हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने की खुशी में जशपुर के भाजयुमो द्वारा शहर के बस स्टैंड में नितिन राय के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिस्बाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर जशपुर के समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही नितिन राय ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित हरियाणा और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए लगातार भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में काम कर रही है। हरियाणा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। भाजपा की जीत है और ये जीत एक बदलते भारत की तस्वीर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरे देश को देने का काम किया है।