जशपुर जिला के ग्राम खमगड़ा में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। दरअसल बीते दिनों हुई बारिश से गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीक के बिजली कंपनी के कार्यालय में दी है। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। इधर इलाके में हाथी भी घूम रहा है। उसके डर से ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं। मामले में बिजली कंपनी के अफसरों की लापरवाही सामने आई है। सूचना देने के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारी आज तक गांव में समस्या को देखने तक नहीं पहुंचे हैं। जबकि ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई है। इससे ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष है। इधर, लगातार हो रही बारिश से आसपास के गांवों में हाथी आंतक मचा रहे हैं। बीते 5 दिनों से 2 हाथी रात में खामगड़ा पहुंचा हुआ है। स्थिति ये है कि ग्रामीण हाथी की दहशत से रात में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में रतजगा कर रहे हैं।जहां घर-घर से लोग मशाल लेकर गलियों में घूमते रहते हैं। वहीं, कई लोग चौक- चौराहों व घरों के सामने लकड़ी जलाकर रात काट रहे हैं। ताकि हाथी किसी के घर को तोड़ न दे। ये लोग सुबह सोते हैं। इसके कारण ग्रामीणों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। कई घंटों तक हाथी गांव में डेरा डालते रहता है। जहां आगे के जंगल में चला जाता है। हालांकि अभी तक नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन आसपास के गांवों में मकान को तोड़ने की घटनाएं हो चुकी है। हाथी लैलूंगा से पहुंचते हैं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में बिजली नहीं रहने से जंगली जीव जन्तु सांप, बिच्छु, हाथियों का भय बना रहता है।
20 दिनों से बिजली नहीं, क्षेत्र में घूम रहे हाथी, मशाल जलाकर रतजगा करने मजबूर खमगड़ा के ग्रामीण।
RELATED ARTICLES